राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से जुड़े 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में लेनदेन की जांच की जा रही

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से जुड़े 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में लेनदेन की जांच की जा रही

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से जुड़े 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में लेनदेन की जांच की जा रही
Modified Date: October 16, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: October 16, 2025 12:07 am IST

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) व्यवसायी राज कुंद्रा और उनकी अभिनेत्री-पत्नी शिल्पा शेट्टी से जुड़े 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में धन के लेन-देन की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों द्वारा किए गए खर्च वास्तविक थे या नहीं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) 2015 से इस दंपति से जुड़ी एक कंपनी के बैंक खातों की जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि उसमें बताए गए खर्च वास्तविक थे या नहीं।

उन्होंने बताया कि खातों की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि शेट्टी को कंपनी से फीस के रूप में चार करोड़ रुपये मिले थे।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि अब बंद हो चुकी इस कंपनी से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

मुंबई के जुहू थाने में शेट्टी और कुंद्रा के खिलाफ व्यवसायी दीपक कोठारी से लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में