ट्रेन में महिला यात्री के साथ मारपीट करने को लेकर पालघर जिले में महिला समेत दो गिरफ्तार

ट्रेन में महिला यात्री के साथ मारपीट करने को लेकर पालघर जिले में महिला समेत दो गिरफ्तार

ट्रेन में महिला यात्री के साथ मारपीट करने को लेकर पालघर जिले में महिला समेत दो गिरफ्तार
Modified Date: May 4, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: May 4, 2025 6:58 pm IST

पालघर, चार मई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर के पास राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला सह-यात्री के साथ कथित तौर पर मारपीट करने को लेकर रविवार को एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता का यह आरोप भी है कि हमले के दौरान उसके साथ छेड़खानी की गयी।

जीआरपी की वसाई इकाई के सहायक पुलिस आयुक्त ध्यानेश्वर गनोरे ने बताया कि यह कथित घटना शनिवार को अवंतिका एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे में हुई।

 ⁠

सहायक पुलिस आयुक्त का कहना है कि भीड़भाड़ के बीच शिकायतकर्ता की एक महिला यात्री से बहस हो गई, जिसने कथित तौर पर उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। शीघ्र ही एक अन्य व्यक्ति ने इस कथित हमलावर का साथ दिया।

गनोरे ने बताया कि महिला यात्री की शिकायत पर पुलिस हकरत में आयी और उसने आरोपी पुरूष एवं महिला को गिरफ्तार किया ।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन


लेखक के बारे में