गढ़चिरौली, तीन फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को 28 लाख रुपये के इनामी दो नक्सली दंपतियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एक डिवीजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम), एक एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) और दो प्लाटून सदस्यों सहित दंपतियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से डीवीसीएम अशोक सदमेक उर्फ चंद्रशेखर (63) पर 16 लाख रुपये का इनाम था, जबकि उसकी पत्नी वनिता जोरे (54) जो एसीएम थी, पर छह लाख रुपये का इनाम था।
विज्ञप्ति में बताया गया कि एक अन्य नक्सली साधु मोहनदा उर्फ समीर (30) पर चार लाख रुपये का इनाम था और वह दो मुठभेड़ों में शामिल था। उसकी पत्नी मुन्नी कोरसा (25) पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और उस पर दो लाख रुपये का इनाम था।
पुलिस के मुताबिक 2022 से अब तक जिले में 50 कट्टर माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इस साल अब तक यह 17वां आत्मसमर्पण है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)