महाराष्ट्र के वर्धा में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने लाठी से हमला कर दो राहगीरों की हत्या की

महाराष्ट्र के वर्धा में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने लाठी से हमला कर दो राहगीरों की हत्या की

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 02:59 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 02:59 PM IST

वर्धा, 21 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के वर्धा जिले के अरवी कस्बे में बुधवार को मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने बिना किसी उकसावे के लाठी से हमला कर दो बुजुर्गों की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना सुबह के समय एक रिहायशी इलाके की सड़क पर घटी।

अरवी थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना सुबह करीब 10 बजे घटी, जब आरोपी ने गोल बाजार इलाके की एक सड़क पर बिना किसी उकसावे के राहगीरों को लाठी से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में दो बुजुर्गों की मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी की उम्र लगभग 20 वर्ष है और उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया, उस समय वह नग्न अवस्था में था।

अधिकारी के मुताबिक आरोपी को एक यातायात पुलिसकर्मी समेत अन्य लोगों ने काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि उसे बांधकर स्थानीय थाने ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा