Maharashtra Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, 26 अन्य घायल
Maharashtra Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, 26 अन्य घायल
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
- वाशिम जिले में ट्रक और बस की टक्कर में दोनों वाहनों के चालक की मौत
- 26 लोग घायल, जिनमें से छह की हालत गंभीर
- घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है
वाशिम: Maharashtra Road Accident महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा 26 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि ट्रक नागपुर से छत्रपति संभाजीनगर जा रहा था, जबकि निजी बस पुणे से जिले के पेडगांव ग्राम के निकट करंजा की ओर जा रही थी।
Maharashtra Road Accident अधिकारी ने बताया कि ट्रक का एक टायर फट जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा ट्रक दाहिनी ओर मुड़ गया और सामने से आ रही बस से टकरा गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई।
मंगरुलपीर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में 26 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायलों का अकोला, वाशिम और शेलुबाजार स्थित अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Facebook



