Maharashtra Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, 26 अन्य घायल

Maharashtra Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, 26 अन्य घायल

Maharashtra Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, 26 अन्य घायल

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: July 23, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: July 23, 2025 8:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वाशिम जिले में ट्रक और बस की टक्कर में दोनों वाहनों के चालक की मौत
  • 26 लोग घायल, जिनमें से छह की हालत गंभीर
  • घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है

वाशिम: Maharashtra Road Accident महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक और बस की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा 26 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि ट्रक नागपुर से छत्रपति संभाजीनगर जा रहा था, जबकि निजी बस पुणे से जिले के पेडगांव ग्राम के निकट करंजा की ओर जा रही थी।

Read More: Police Viral Video: ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिला आरक्षक, श्रद्धालुओं से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने तत्काल किया सस्पेंड

Maharashtra Road Accident अधिकारी ने बताया कि ट्रक का एक टायर फट जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा ट्रक दाहिनी ओर मुड़ गया और सामने से आ रही बस से टकरा गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई।

 ⁠

Read More: Ratan Thiyam Passes Away: मशहूर कलाकार का निधन, लंबे समय से थे बीमार, अस्पताल में ली अंतिम सांस 

मंगरुलपीर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में 26 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायलों का अकोला, वाशिम और शेलुबाजार स्थित अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।