ठाणे में कदाचार और रिकॉर्ड में हेराफेरी के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
ठाणे में कदाचार और रिकॉर्ड में हेराफेरी के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
ठाणे, 19 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस के दो कांस्टेबल को गंभीर कदाचार, लापरवाही और सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र जांच के बाद कांस्टेबल दत्तात्रेय नामदेव जाधव और शिवाजी भारत गर्जे के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, ठाणे पुलिस मुख्यालय में ड्यूटी अधिकारी के रूप में कार्यरत जाधव को चार अगस्त को ड्यूटी डायरी में फर्जी प्रविष्टियां तैयार करने का दोषी पाया गया। उन्होंने कथित तौर पर पुलिस थाने की डायरी के रिक्त स्थानों में गलत प्रविष्टियां करके वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह किया।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल गर्जे कैदियों को अस्पताल और अदालतों तक ले जाता था और चार अगस्त को उसने कथित रूप से दूसरों के साथ मिलीभगत कर एक अस्पताल से दो कैदियों को अवैध रूप से एक ऑटोरिक्शा में बाहर ले जाने की अनुमति आठ पुलिसकर्मियों को दी।
चार अगस्त को हुई इस घटना के सिलसिले में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश

Facebook



