उद्धव ने फडणवीस पर ‘दागी’ मंत्रियों को बचाने का आरोप लगाया

उद्धव ने फडणवीस पर ‘दागी’ मंत्रियों को बचाने का आरोप लगाया

उद्धव ने फडणवीस पर ‘दागी’ मंत्रियों को बचाने का आरोप लगाया
Modified Date: December 11, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: December 11, 2025 11:20 pm IST

नागपुर, 11 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उनके ‘‘भ्रष्ट’’ मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और राज्य विधानमंडल में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति में हो रही देरी पर सवाल उठाया।

उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर फडणवीस पर निशाना साधा और उन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ वर्षों में “बदल गए” हैं।

नागपुर के विधान भवन परिसर में स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए, उन्होंने आरोप लगाया कि किसी न किसी मंत्री का भ्रष्टाचार रोज सामने आ रहा है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘उनके नेताओं के नोटों की गड्डियों के साथ वीडियो सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री इस मुद्दे का संज्ञान नहीं ले रहे हैं।’’

ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं तो कहूंगा कि मुख्यमंत्री को ‘शील्डिंग पोर्टफोलियो’ (बचाव मंत्रिमंडल) शुरू करना चाहिए और उसका प्रभार लेना चाहिए। मुझे मुख्यमंत्री पर दया आती है। आप पहले क्या थे और अब क्या बन गए हैं।’’

शिवसेना (उबाठा) के नेता अंबादास दानवे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के एक विधायक का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह एक अन्य व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल पर दिखाई दे रहा है और उसके आसपास नोटों की गड्डियां रखी हैं।

दानवे ने दावा किया था कि यह नकदी सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की है, जबकि शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट ने इन वीडियो को ‘मॉर्फ्ड’ (जाली) और ‘एआई’ से बनाया गया बताकर खारिज कर दिया। एक दिन बाद, शेतकरी कामगार पक्ष की नेता चित्रलेखा पाटिल ने भी शिवसेना के एक मंत्री के खिलाफ इसी तरह का नकदी संबंधी आरोप लगाया था।

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में