अजित पवार द्वारा महिला आईपीएस अधिकारी को ‘डांटने’ वाला वीडियो वायरल
अजित पवार द्वारा महिला आईपीएस अधिकारी को 'डांटने' वाला वीडियो वायरल
मुंबई, चार सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष अजित पवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सोलापुर जिले में अवैध मुर्रम खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक महिला अधिकारी को कथित तौर पर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
राकांपा ने दावा किया कि पवार का उद्देश्य कार्रवाई रोकना नहीं था, बल्कि हो सकता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अधिकारी को फटकार लगाई हो। साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि यह वीडियो जानबूझकर लीक किया गया है।
क्षेत्रीय समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो क्लिप में पवार को करमाला की उपविभागीय पुलिस अधिकारी अंजना कृष्णा से एक राकांपा कार्यकर्ता के फोन पर बातचीत करते हुए दिखाया गया है। कृष्णा पहले पवार की आवाज पहचान नहीं, जिसके बाद पवार ने वीडियो कॉल कर उनसे कथित तौर पर कार्रवाई रोकने को कहा।
राकांपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील टटकरे ने कहा कि वीडियो को जानबूझकर लीक किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘अजित दादा ने शायद पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अधिकारी को फटकारा हो। उनका मकसद कार्रवाई को पूरी तरह रोकने का नहीं था।’’
भाषा राखी माधव
माधव

Facebook



