पेंच टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया गिद्ध 17 दिनों में 750 किलोमीटर की दूरी तय करके नासिक पहुंचा

पेंच टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया गिद्ध 17 दिनों में 750 किलोमीटर की दूरी तय करके नासिक पहुंचा

पेंच टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया गिद्ध 17 दिनों में 750 किलोमीटर की दूरी तय करके नासिक पहुंचा
Modified Date: December 28, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: December 28, 2025 5:25 pm IST

मुंबई, 28 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पेंच टाइगर रिजर्व में इस महीने की शुरुआत में छोड़ा गया जे132 नामक एक लंबी चोंच वाला गिद्ध 17 दिनों में लगभग 750 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है और नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर के पास अंजनेरी पहाड़ियों के करीब पहुंच गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य वन विभाग और ‘बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी’ (बीएनएचएस) द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे संरक्षण कार्यक्रम के तहत 11 दिसंबर को गिद्ध को छोड़ा गया था। बीएनएचएस के शोधकर्ताओं ने बताया कि यह पक्षी 27 दिसंबर को अंजनेरी से लगभग 38 किलोमीटर दूर एक स्थान पर पहुंचा था।

इन शोधकर्ताओं ने कहा कि नासिक क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले यह नागपुर, वर्धा, यवतमाल, हिंगोली, वाशिम, बुलढाणा, जालना और छत्रपति संभाजीनगर जिलों को कवर करने वाले मार्ग से गया।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि गिद्ध की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसके अंतिम गंतव्य को गोपनीय रखा गया है।

बीएनएचएस के शोधकर्ता मनन सिंह ने कहा, ‘‘यह पक्षी शाम को कहीं ठहर जाता है, सुबह भोजन करता है और फिर अगले स्थान के लिए उड़ जाता है। गतिविधि के आंकड़ों से पता चलता है कि इसने अपनी यात्रा के दौरान कम से कम दो बार भरपेट भोजन किया है।’’

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में