ठाकरे, पवार के बारे में फडणवीस ने कहा: हम वैचारिक रूप से विरोधी हैं, दुश्मन नहीं

ठाकरे, पवार के बारे में फडणवीस ने कहा: हम वैचारिक रूप से विरोधी हैं, दुश्मन नहीं

ठाकरे, पवार के बारे में फडणवीस ने कहा: हम वैचारिक रूप से विरोधी हैं, दुश्मन नहीं
Modified Date: July 22, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: July 22, 2025 7:58 pm IST

(फोटो के साथ)

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अपने जन्मदिन पर जारी ‘कॉफी टेबल बुक’ में उनकी प्रशंसा करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे उनके वैचारिक विरोधी हैं, दुश्मन नहीं।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने फडणवीस के 55वें जन्मदिन के अवसर पर राजभवन में उन पर ‘महाराष्ट्र नायक’ नामक एक ‘कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन किया।

 ⁠

पुस्तक में ठाकरे और पवार द्वारा उनके काम के प्रति उत्साह और जुनून के बारे में की गई टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि वह उद्धव ठाकरे के आभारी हैं।

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम वैचारिक रूप से विरोधी हैं, दुश्मन नहीं। शरद पवार एक बड़े दिल वाले और वरिष्ठ नेता हैं। उनकी टिप्पणियां मेरे लिए अमूल्य हैं।’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में