हमने दिखाया स्वच्छ शासन क्या होता है : जगन मोहन
हमने दिखाया स्वच्छ शासन क्या होता है : जगन मोहन
अमरावती, आठ जुलाई (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनकी सरकार ने 2019 के चुनावों से पहले किए गए वादों में से 95 प्रतिशत को पूरा कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने यह भी दिखाया कि पारदर्शी प्रशासन कैसा होता है।
जगन ने पार्टी के दो दिवसीय पूर्ण अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में दिखाया कि राजनीतिक व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों में किस प्रकार बदलाव लाया जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली तेलुगु देशम सरकार ने पार्टी की वेबसाइट से अपना चुनावी घोषणापत्र हटा दिया। लेकिन, हमने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों में से 95 प्रतिशत को पूरा किया है और ‘अपनी बात पर कायम रहने को’ एक अर्थ दिया है।’
जगन ने याद किया कि कैसे 13 साल पहले उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई थी और उन्हें किस प्रकार अपमान का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता का जीवन मेरी प्रेरणा है। हम हमेशा लोगों के साथ और उनके दिलों में रहे। मैं उन सभी लोगों को सलाम करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं जो मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे।’’
इससे पहले, जगन, उनकी मां विजयम्मा और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिवंगत मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
भाषा अविनाश नरेश
नरेश

Facebook



