Mumbai Rain : नागपुर में भारी बारिश से मचा त्राहिमाम, घरों और दुकनों में

Maharashtra Rain: नागपुर में भारी बारिश से मचा त्राहिमाम, घरों और दुकानों में घुसा पानी, खिलौनों की तरह सड़क पर तैर रही हैं गाड़ियां, देखें वीडियो

Edited By :   Modified Date:  September 23, 2023 / 12:05 PM IST, Published Date : September 23, 2023/12:02 pm IST

Mumbai Rain : नागपुर। महाराष्ट्र में लागातार भारी बारिश का दौर जारी है बीती रात हुई मूसलाधार बारिश होने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के बाद वहां की सड़के लबा- लब हो गई हैं। शहर के कई घरों में पानी घुस गया है। बारिश को देखते हुए नागपुर के कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार नागपुर में 107 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

 

यह भी पढ़ेंः MP Assembly Election 2023: एक बार फिर कमलनाथ के निशाने पर शिवराज, किसानों की कर्जमाफ़ी को लेकर बोल दी ये बड़ी बात, जानें 

जानकारी के मुताबिक,नागपुर नगर निगम के अफ़सरों को यह सुझाव दिया गया है कि जब तक कोई अति आवश्यक काम ना हो तो वे अपने घरों से ना निकलें मौसम विभाग ने गोंदिया जिले और भंडारा जिले में भी गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, यवतमाल और अमरावती, गढ़चिरौली में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है ।

 

 

यह भी पढ़ेंः Jawan Box Office Collection Day 15: बॉक्स ऑफिस पर कायम है ‘जवान’का जलवा, तारा सिंह की गदर से भी तेज भाग रही है शाहरूख की जवान, जानें 15 दिन का फिल्म कलेक्शन 

तो वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर के कमिश्नर और नागपुर महानगरपालिका को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अति जलजमाव वाले इलाकों में राहत और बचाव की टीम पहुंची है, राहत और बचाव के कार्य में तेजी लाई जा रही है।

 

 

Mumbai Rain 

खबरों के मुताबिक, पूरे महाराष्ट्र के कुछ इलाकों को छोड़ दिया जाए तो नागपुर, नासिक, और ठाणे समेत कई इलाको में शुक्रवार से ही बारिश जारी है। लगातार बारिश होने की वजह से राज्य में कई जगह पर भारी जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp