पुणे : तेज हवा की वजह से सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक पर गिरा होर्डिंग, कोई हताहत नहीं

पुणे : तेज हवा की वजह से सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक पर गिरा होर्डिंग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 09:11 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 09:11 PM IST

पुणे, 16 मई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके में बृहस्पतिवार को तेज हवा के कारण सड़क किनारे लगा एक होर्डिंग वहां खड़े एक मिनी ट्रक पर गिर गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

कुछ दिन पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक विशाल होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गयी थी और 75 लोग घायल हुए थे।

पिंपरी चिंचवड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया, ” मोशी इलाके में जय गणेश साम्राज्य चौक पर सड़क किनारे लगा 30 गुणा 30 फुट का एक होर्डिंग शाम 4.30 बजे के आसपास गिर गया। होर्डिंग एक खाली टेम्पो ट्रक और एक-दो दोपहिया वाहनों पर गिरा। अच्छी बात यह है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है क्योंकि मिनी ट्रक के अंदर और वाहनों पर कोई व्यक्ति सवार नहीं था।”

उन्होंने बताया कि मलबे को हटाने के लिए एक क्रेन को काम पर लगाया गया।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश