डीजीसीए ने बारामती हवाई अड्डे पर उड़ान की अनुमति क्यों दी : संजय राउत

डीजीसीए ने बारामती हवाई अड्डे पर उड़ान की अनुमति क्यों दी : संजय राउत

डीजीसीए ने बारामती हवाई अड्डे पर उड़ान की अनुमति क्यों दी : संजय राउत
Modified Date: January 30, 2026 / 08:00 pm IST
Published Date: January 30, 2026 8:00 pm IST

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) शिवसेना(उबाठा) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में हुई मौत को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर बारामती हवाई अड्डा पूरी तरह से आवश्यक उपकरणों से लैस नहीं था, तो वहां उड़ान संचालन की अनुमति क्यों दी गई।

राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में पिछले साल अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई171 के दुर्घटनाग्रस्त होने का जिक्र किया और कहा कि डीजीसीए ऐसी हर घटना के बाद जांच की घोषणा करता है, लेकिन उसका परिणाम अज्ञात रहता है।

बारामती में बुधवार को हुए विमान हादसे में अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, हवाई अड्डा ‘बिना समर्पित वायु यातायात नियंत्रण प्रणाली (एटीसी) का है, और यातायात संबंधी जानकारी स्थानीय उड़ान प्रशिक्षण संगठनों के प्रशिक्षकों/पायलटों द्वारा प्रदान की जाती है।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा,‘‘बारामती हवाई अड्डे पर न तो रडार था और न ही एटीसी। वहां कोई व्यवस्था नहीं थी, सिर्फ एक हवाई पट्टी है और इस (विमान दुर्घटना) के लिए डीजीसीए जिम्मेदार है। बारामती हवाई अड्डे पर पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं।’’

शिवसेना(उबाठा) नेता ने सवाल किया, ‘‘ऐसे हादसों के लिए कौन ज़िम्मेदार है? ऐसी घटनाओं की जांच होनी चाहिए। हमने महाराष्ट्र में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को खो दिया है और डीजीसीए को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। आप ऐसे हवाई अड्डों या हवाई पट्टियों को कैसे चलने देते हैं?’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में