Maharashtra Politics : कोई निर्णय नहीं लेंगे…….समय लगेगा, सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे को दी राहत
Maharashtra Politics: कोई निर्णय नहीं लेंगे.......समय लगेगा, सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे को दी राहत : Will not take any decision........ will take time, Supreme Court gives relief to Shinde
Maharashtra Politics Hindi नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के सियासी उठापटक के बीच शिंदे ग्रुप को राहत दी हैं। 16 विधायकों की अयोग्यता वाले मामलें पर सुनवाई करते हुए sc ने कहा इस मामले में बेंच गठित की जाएगी। इस प्रक्रिया में समय लगेगा।
Read more : बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर सैलाब, 400 से ज्यादा रास्ते ब्लॉक, कई स्कूल बंद
इस फैसले के बाद कोर्ट ने उद्धव गुट को भी बड़ी राहत दी हैं। अदालत महाराष्ट्र के स्पीकर को आदेश देते हुए कहा जब तक मामले में सुनवाई पूरी नहीं हो जाती। स्पीकर कोई निर्णय नहीं लेंगे।
Read more : राहत भरी खबर : सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने राज्य और शहर का हाल
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उद्धव ठाकरे गुट की ओर से कहा था कि कल मामलें योग्यता का मामला विधानसभा में सुना जाएगा। जब तक सुप्रीम कोर्ट सुनवाई नहीं करता, तब तक स्पीकर को निर्णय लेने से रोक दिया जाए। इस पर सीजेआई ने विधायकों की अयोग्यता पर किसी भी फैसले पर रोक लगा दी है।

Facebook



