ठाणे में इमारत की खिड़की का छज्जा ढहा, कोई हताहत नहीं
ठाणे में इमारत की खिड़की का छज्जा ढहा, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 23 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में चार दशक से भी अधिक पुरानी एक इमारत की खिड़की का छज्जा ढह गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ठाणे आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि नौपाड़ा इलाका स्थित तीन मंजिला शिवतीर्थ अपार्टमेंट में सोमवार रात 11 बजकर 18 मिनट पर हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि दूसरी मंजिल पर रसोई की खिड़की के ऊपर लगा छज्जा ढह गया, जबकि बाकी का हिस्सा लटका रहा जिसके ढहने का खतरा बना हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि रसोई की खिड़की की लोहे की ग्रिल बाहर लटक रही थी, जिससे गंभीर खतरा पैदा हो गया था। बाद में आपदा प्रकोष्ठ की टीम ने उसे हटा दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘क्षतिग्रस्त हिस्से को हटा दिया गया है और उस जगह को अस्थायी रूप से सुरक्षित कर दिया गया है।’’
लगभग 46 साल पहले बनी यह इमारत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। अधिकारियों के अनुसार इसमें 12 मकान हैं, जिनमें से दो में लोग रहते हैं।
तड़वी ने कहा, ‘‘शिवतीर्थ अपार्टमेंट खतरनाक स्थिति में है और सी2ए श्रेणी (खतरनाक हिस्सों के कारण संरचनात्मक मरम्मत के लिए खाली करने की आवश्यकता) में आता है। कार्यकारी अभियंता विस्तृत मूल्यांकन के बाद अंतिम निर्णय लेंगे।’’
भाषा सुरभि रंजन
रंजन

Facebook



