विश्व महिला शतरंज चैंपियन दिव्या नागपुर पहुंचीं, जीत का श्रेय परिवार और कोच को दिया

विश्व महिला शतरंज चैंपियन दिव्या नागपुर पहुंचीं, जीत का श्रेय परिवार और कोच को दिया

विश्व महिला शतरंज चैंपियन दिव्या नागपुर पहुंचीं, जीत का श्रेय परिवार और कोच को दिया
Modified Date: July 30, 2025 / 10:49 pm IST
Published Date: July 30, 2025 10:49 pm IST

नागपुर, 30 जुलाई (भाषा) महिला शतरंज विश्व कप चैंपियन दिव्या देशमुख ने अपनी शानदार जीत का श्रेय अपने परिवार और पहले कोच राहुल जोशी को दिया। नागपुर की रहने वाली दिव्या बुधवार रात शहर पहुंचीं और हवाई अड्डे के बाहर शतरंज प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया।

दिव्या ने कहा, “मुझे यह स्नेह पाकर बहुत खुशी हुई।”

उन्होंने कहा, “यह देखकर अच्छा लग रहा है कि मेरा स्वागत करने के लिए इतनी भीड़ यहां इकट्ठा हुई है। मैं बहुत खुश हूं।”

 ⁠

दिव्या ने कहा, “मैं अपनी बहन, पूरे परिवार और अपने पहले कोच राहुल जोशी को इसका श्रेय देना चाहती हूं‍।”

नागपुर की 19 वर्षीय दिव्या सोमवार को महिला शतरंज विश्व कप जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं।

उन्होंने जॉर्जिया के बटुमी में फाइनल मुकाबले में ‘टाई-ब्रेकर’ में अनुभवी कोनेरू हम्पी को हराया।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में