गढ़चिरौली में उफनती नदी में बहा युवक, दो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

गढ़चिरौली में उफनती नदी में बहा युवक, दो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

गढ़चिरौली में उफनती नदी में बहा युवक, दो राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
Modified Date: August 19, 2025 / 12:43 pm IST
Published Date: August 19, 2025 12:43 pm IST

नागपुर, 19 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश के कारण उफनती नदी में बह जाने के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण जिले से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग, एक राज्य राजमार्ग और पांच अन्य सड़कें बंद कर दी गई हैं।

मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए गढ़चिरौली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट तथा विदर्भ क्षेत्र के नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

 ⁠

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भामरागढ़ तालुका के कोडपे गांव का 19 वर्षीय व्यक्ति सोमवार को उफनती नदी पार करते समय बह गया। उसकी तलाश की जा रही है।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार, गढ़चिरौली में बाढ़ के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्ग और एक राज्य राजमार्ग सहित आठ सड़कें बंद कर दी गईं।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मंगलवार को चंद्रपुर, गढ़चिरौली, भंडारा, नागपुर, गोंदिया, अमरावती और अकोला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उसने बताया कि यवतमाल, वाशिम और बुलढाणा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है।

भाषा गोला माधव

माधव


लेखक के बारे में