जीवीएमसी इंजीनियर की मौत की न्यायिक जांच कराई जाए: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी

जीवीएमसी इंजीनियर की मौत की न्यायिक जांच कराई जाए: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी

जीवीएमसी इंजीनियर की मौत की न्यायिक जांच कराई जाए: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी
Modified Date: January 25, 2026 / 06:28 pm IST
Published Date: January 25, 2026 6:28 pm IST

अमरावती, 25 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश की मुख्य विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने यहां एक इंजीनियर की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है। इसने आरोप लगाया कि स्वच्छ आंध्र निगम के अध्यक्ष पट्टाभि राम कोम्मारेड्डी द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान उक्त अभियंता बेहोश हो गया था।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कर्मचारी एवं पेंशनभोगी मंडल के अध्यक्ष एन चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता कोम्मारेड्डी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान वृहद विशाखापत्तनम नगर निगम (जीवीएमसी) के अधीक्षण अभियंता गोविंद राव गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई।

चंद्रशेखर ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया, ‘‘एक समीक्षा बैठक में तेदेपा नेता और स्वच्छ आंध्र निगम के अध्यक्ष पट्टाभि राम कोम्मारेड्डी द्वारा अपमानित किए जाने पर इंजीनियर बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कोम्मारेड्डी ने अधिकारी के स्पष्टीकरण को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि समीक्षा बैठक अनावश्यक थी और इंजीनियर द्वारा उठाए गए मुद्दों को समझाए जाने के दौरान भी कोम्मारेड्डी का व्यवहार असभ्य था।

हालांकि, कोम्मारेड्डी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राव को एक नियमित समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सकीय आपात स्थिति का सामना करना पड़ा।

अध्यक्ष ने कहा कि यह बैठक कचरा स्थानांतरण केंद्र के संबंध में जनता की शिकायतों का समाधान करने और इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत आने वाले गैर-कार्यशील वाहनों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।

कोम्मारेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘वहां कोई चिल्लाया नहीं या किसी का अपमान नहीं हुआ। समीक्षा बैठक के दौरान इंजीनियर अचानक बेहोश हो गया, और हमने तुरंत चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की तथा उसे निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, क्योंकि एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कार्यालय में सीपीआर दिया गया और राव अस्पताल में थे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत 24 घंटे तक स्थिर रही।’’

कोम्मारेड्डी ने दावा किया कि परिवार बाद में चिकित्सकीय सलाह के विपरीत इंजीनियर को दूसरे अस्पताल में ले गया और इस दौरान उन्हें कथित तौर पर दूसरा ‘स्ट्रोक’ आया।

उन्होंने दावा किया कि राव को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप सहित कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं, और परिवार ने अधिकारियों को सूचित किया था कि वह पिछले एक महीने से अस्वस्थ थे।

कोम्मारेड्डी ने कहा कि इस घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है, जबकि कई अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शी मौजूद थे जो इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया था।

भाषा नेत्रपाल धीरज

धीरज


लेखक के बारे में