Katghora Pawan Agrawal: खुद को इंटेलिजेंट समझता है ये BJP नेता.. कहा, हम कोई ‘गोंड-गंवार’ नहीं.. अब ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज

पवन अग्रवाल के जातिसूचक बयान और व्यवहार से आहत लाल बहादुर सिंह कोर्राम ने इसकी जानकारी अन्य समुदाय के नेताओं को दी और फिर सभी थाने पहुंचे।

Katghora Pawan Agrawal: खुद को इंटेलिजेंट समझता है ये BJP नेता.. कहा, हम कोई ‘गोंड-गंवार’ नहीं.. अब ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज

Case registered against BJP leader in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

Modified Date: February 1, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: February 1, 2025 8:20 pm IST

कोरबा: कटघोरा में भाजपा के एक विवादित नेता के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि भाजपा नेता ने आदिवासी समुदाय के खिलाफ जातिगत टिप्पणी की और उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाई। (Case registered against BJP leader in Chhattisgarh) आरोपी भाजपा नेता का नाम पवन अग्रवाल है, जो कटघोरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

Read More: CM Yogi in Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी ने किया महाकुंभ का हवाई सर्वे.. अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, किया संतों का अभिनंदन

मामला क्या है?

दरअसल, शुक्रवार को क्षेत्र के एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी उम्मीदवारों और दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। इस दौरान पवन अग्रवाल ने किसी मुद्दे पर खुद को जानकार बताते हुए कहा कि वह कोई “गोंड-गंवार” नहीं हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता लाल बहादुर सिंह कोर्राम ने बताया कि इसके अलावा भाजपा नेता पवन अग्रवाल ने अपने सत्ताधारी दल के नेता होने का भी प्रभाव दिखाते हुए अन्य नेताओं से अपमानजनक तरीके से बात की।

 ⁠

Read Also: CG Teacher Suspend News: खुद शिक्षा सचिव पहुंचे स्कूल.. लगाई क्लास, पूछे सवाल.. इधर निलंबित की गई हेडमास्टर और संकुल समन्वयक

पवन अग्रवाल के जातिसूचक बयान और व्यवहार से आहत लाल बहादुर सिंह कोर्राम ने इसकी जानकारी अन्य समुदाय के नेताओं को दी और फिर सभी थाने पहुंचे। (Case registered against BJP leader in Chhattisgarh) कटघोरा थाना प्रभारी डीएन तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लाल बहादुर कोर्राम के आवेदन पर पवन अग्रवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown