New Year Party Songs: इन गानों से दोगुना हो जाएगा पार्टी का मजा, कर लें लिस्ट में शामिल
Best New Year Party Songs : New Year Party Songs: इन गानों से दोगुना हो जाएगा पार्टी का मजा, कर लें लिस्ट में शामिल....
2023 Hit Songs
New Yaer Party Songs: कुछ ही घंटों में ये साल खत्म हो जाएगा और नया साल शुरू हो जाएगा। नए साल को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है। वीकेंड होने के कारण इसका मजा और भी दोगुना हो गया है। ऐसे में युवा आज रात की पार्टी का पूरा प्लान बना चुके हैं। पार्टी का मजा बॉलीवुड सांग्स के बिना अधूरा है।
31 दिसंबर यानी आज की रात लोग धूम-धाम से जोर-शोर से मस्ती मजा करेंगे। ऐसे में गानों पर हर किसी के पैर थिरकेंगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ शानदार पार्टी सांग्स बताने वाले हैं। ऐसे सांग्स जो आपकी पार्टी में चार चांद लगा देंगे।
Read More : बेहतरीन फिल्मकार का 62 वर्ष की उम्र में निधन, शोक में फिल्म इंडस्ट्री
New Yaer Party Songs : यहां देखें मजेदार गानों की लिस्ट
- किसी भी पार्टी में ‘ओ साकी साकी’ बिल्कुल मूड सेट कर देता है। नोरा फतेही का यह गाना हर मौके पर आपके कदम थिरका देगा।
- ‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल ट्रैक भी इस साल खूब सुना गया। ऐसे में न्यू ईयर पर यह ना बजे ऐसा कैसे हो सकता है।
- ‘गुड न्यूज’ फिल्म का ‘सौदा खरा खरा’ तो डीजे गाना है। न्यू ईयर पर यह गाना जरूर बजाएं।
- पलक तिवारी और हार्डी सिंधू का ‘बिजली बिजली’ गाना तो इस साल शादियों में खूब सुना गया। अब बारी न्यू ईयर की है।
- नोरा फतेही के आइटम नंबर हर फंक्शन पर बजते हैं। इस साल उनका ऐसा ही गाना ‘मानिके’ सुनाई पड़ा। मैशअप गाना न्यू ईयर के लिए लिस्ट में सेव कर सकते हैं।
- ‘पुष्पा’ के हिंदी गानों के साथ तमिल वर्जन को भी हिंदी भाषी क्षेत्रों में सुना गया। फिल्म के तीन गाने ‘सामी सामी’, ‘ओ बोलेगा’ और ‘श्रीवल्ली’ चार्टबस्टर में है।

Facebook



