‘आश्रम’ की इस शिष्या ने बाथरूम से शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें, लोग करने लगे जमकर कमेंट
'आश्रम' की इस शिष्या ने बाथरूम से शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें, लोग करने लगे जमकर कमेंट : Ashram Web series Actress bold images...
- एमएक्स प्लेयर में बवाल मचने वाले वेब सीरीज ‘आश्रम’ की एक शिष्या की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में तबाही मचा रही है।
- भले ही MX प्लेयर की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ को कुछ लोगों ने हद से ज्यादा बोल्ड और इंटिमेट सीन्स को लेकर क्रिटिसाइज किया हो, लेकिन इस सीरीज के हर कैरक्टर ने दमदार तरीके से अपना रोल प्ले किया है।
- चाहे बात ईशा गुप्ता की हो या बबिता की या किसी अन्य शिष्या की। ‘आश्रम’ के हर कैरेक्टर में लोगों का ध्यान होनी ओर आकर्षित किया है।
- बता दें कि ‘आश्रम’ में एक कैरेक्टर ने तो बिना बोले ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह कोई और नहीं, सीरीज के तीनों सीजन में पोंछा लगाने वाली कविता उर्फ़ अनुरीता झा हैं।
- सीरीज में सीधी-सीधी लड़की का रोल निभाने वाली अनुरीता झा असल जिंदगी में बेहद बोल्ड और बिंदास हैं। हाल ही में एक बार फिर उनकी ऐसी बोल्ड जिंदगी की फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं,
- बाथटब में बैठी अनुरीता झा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर पसंद की जा रही हैं। लोग इनपर खूब कमेंट कर रहे हैं। उनका यह लुक देखकर हजारों लोगों ने हार्ट की इमोजी कमेंट में किया है।
- बता दें कि अनुरीता झा आए दिन सोशल मीडिया में अपनी फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं, फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं,

Facebook



