बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी रिया चक्रवर्ती के है इंस्टाग्राम पर मिलियन फॉलोअर्स, जानें क्या है राज
Bollywood's Bengali beauty Riya Chakraborty has million followers on Instagram, know what is the secret
- रिया चक्रवर्ती एक भारतीय अभिनेत्री और वीडियो जॉकी हैं
- सन 2012 में रिया ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म तुनीगा तुनीगा से की.
- इसके बाद उन्होंने ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ (2017), ‘बैंक चोर’ (2017), ‘जलेबी’ (2018), और ‘चेहरे’ (2020) सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है।
- रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भारतीय सेना में एक अधिकारी हैं और उनकी माँ संध्या चक्रवर्ती एक गृहणी हैं।
- वर्ष 2014 की बॉलीवुड ड्रामा फिल्म “सोनाली केबल” में उन्होंने पहली बार मुख्य अभिनेत्री के रूप में सोनाली का किरदार निभाया।
- एक्ट्रेस के सोशल मीडिया में 3 मिलियन फॉलोअर्स है

Facebook








