Happy Birthday Pankaj Dheer: अर्जुन का किरदार मिले या ना मिले, मूछ नहीं कटेगी, पंकज धीर को इस वजह से मिला था कर्ण का महाभारत में किरदार
Happy Birthday Pankaj Dheer Whether Arjun gets the character or not, but the mustache will not cut चाहे अर्जुन का किरदार मिले या ना मिले लेकिन, मूछ नहीं कटेगी, पंकज धीर ने यह कह कर मना कर दिया था
- महाभारत के जाने माने किरदार कर्ण का रोल अदा करने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर आज अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
- पंकज धीर जी के पिता फिल्मों में राइटर और डारेक्टर हुआ करते थे। घर से मिले इस फिल्मी माहोल ने इन्हे आगे बढ़ाया।
- पंकज के घर कई बड़ी फिल्मी हस्तियों का आना होता था। जिनको देख कर इन्होने एक दिन फिल्मों में काम करने का मन तय कर लिया।
- इन्हे स्क्रीन के सामने काम करने से हिचकिचाहट होती थी। इसिलिए इन्होने पर्दे के पीछ रह कर असिस्टेंट डारेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया था।
- ये शायद ही कुछ लोग जानते हैं कि इनकी पहली असिस्ट की हुई फिल्म परवाना थी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने काम किया था।
- पंकज धीर ने अपने फिल्मी करियर में सफलता हांसिल करने के लिए 18 साल का संघर्ष किया। जिसके बाद उनके हाथ लगा महाभारत का किरदार कर्ण, जिसने पंकज को अमर बना दिया।
- पंकज धीर और बीआर चौपड़ा एक दूसरे के साथ महाभारत धारवाहिक से पहले काम कर चुके थे। जहां पंकज अंग्रेजी फिल्मों हिंदी में डब कर करके अपनी आवाज देने का काम करते थे।
- पंकज को महाभारत के अर्जुन के किरदार के चयन किया गया था। लेकिन एक सीन में मूछ नहीं हटाने को लेकर, उन्हे कर्ण का किरदार दिया गया।

Facebook










