बेहद टाइट टाॅप पहन हुस्न की मल्लिका ने कराया फोटोशूट, फैंस बोले- होती जा रही हैं जवां…
हुस्न की मल्लिका ने बेहद टाइट टाॅप पहन कराया फोटोशूट, Shweta Tiwari got her photoshoot done wearing a very tight top
- टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने बोल्ड अंदाज को लेकर छाई रहती हैं। श्वेता तिवारी ने जिस रॉकिंग अंदाज में अपने करियर में कमबैक है उससे उनके फैंस खूब इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं। दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद श्वेता तिवारी ने जिस तरह से अपनी बॉडी और लुक्स को मेंटेन किया वो जर्नी हर किसी महिला के लिए काफी इंस्पायरिंग है।
- श्वेता तिवारी आए दिन अपनी परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए नित नए फोटोशूट कराती रहती हैं जो कि काफी वायरल हो जाते हैं। एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपना नया फोटोशूट कराया है जिससे उनके फैंस की भी नजरें हटने का नाम नहीं ले रही हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिए श्वेता तिवारी के इस फोटोशूट की बिंदास तस्वीरें।
- हाल ही में श्वेता तिवारी ने लाइट डेनिम और फुल स्लीव्स वाले वाइट क्रॉप टॉप में तस्वीरें शेयर की हैं। श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती से किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। 42 साल की उम्र में श्नेता का ये ट्रांसफॉर्मेशन देख उनके फैंस का कहना है कि वो छोटे पर्दे की मलाइका अरोड़ा हैं।
- अभिनेत्री की लेटेस्ट तस्वीरों को देख कई यूजर्स शायरियां लिख रहे हैं। रोहित नाम के एक यूजर ने लिखा, फलक कदमों आ झुके हंसी मुकाम पे तेरे.. वहीं एक्ट्रेस की हॉट एंड सेक्सी पिक्चर्स को देख टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा ने लिखा, हेलो श्वेता क्या आपने मेरी मां को देखा? हालांकि, अभी एक्ट्रेस का जवाब नहीं आया।
- अभिनेत्री ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, If you Need reason to be happy, you are living a Wrong life..यानी ‘अगर आपको खुश रहने के लिए कोई वजह चाहिए, तो आप गलत जीवन जी रहे हैं..’ वैसे श्वेता ने अपने कोट में जो लिखा है वो सही है। क्योंकि असल मायने में खुशी इंसान के अंदर ही होती है लेकिन हम अक्सर या तो दूसरों में खोजते हैं या फिर मुस्कुराने की वजह ढूंढते हैं।

Facebook







