सितारों सी चमकती जालीदार ड्रेस में इस हसीना ने दिखाया बोल्ड अंदाज, तस्वीरें देख फिदा हुए फैंस
Jacqueline Fernandez look: सितारों सी चमकती जालीदार ड्रेस में Jacqueline Fernandez ने दिखाया बोल्ड अंदाज, fans were in awe of seeing the pictures
- Jacqueline Fernandez new look: अपनी आने वाली फिल्म सर्कस के प्रमोशन के दौरान जैकलीन का कुछ ऐसा अंदाज दिखा कि देखने वालों की सांसे ही थम गईं है।
- बिग बॉस के घर में जैकलीन फर्नांडीज बैकलेस ब्लैक कलर की जालीदार डिजाइन वाली आउटफिट बेहद किलर अंदाज में नजर आईं।
- बैकलेस ब्लैक कलर की ड्रेस में जैकलीन की खूबसूरती और भी खिल उठी और अब सोशल मीडिया पर हसीना का ये अंदाज भी खूब छा गया है।
- सितारों सी चमकती जालीदार ड्रेस में जैकलीन ने जबरदस्त बोल्डनेस का तड़का लगाया है।
- अब तक किसी भी सर्कस के प्रमोशन के दौरान जैकलीन का ऐसा अंदाज कभी नही दिखा था।
- जैकलीन फर्नांडीस चेहरे पर क्यूट स्माइल के साथ एक से एक हॉट पोज देकर फैंस की नींदें चुराती नजर आ रहीं हैं।
- जैकलीन के इस लुक की तुलना सोशल मीडिया पर यूजर्स उर्फी जावेद से कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि जैकलीन ने स्टाइल उर्फी से कॉपी किया है, क्योंकि उर्फी ही अक्सर इस तरह की ड्रेस में नजर आती हैं।
- लोग जैकलीन के स्टाइलिस्ट की भी जमकर तारीफ की है, क्योंकि उनके फैंस को हसीना का ये अंदाज भा गया है।

Facebook










