कभी सेल्समैन का काम करते थे Jai Bhanushali, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
कभी सेल्समैन का काम करते थे Jai Bhanushali : Jai Bhanushali once used to work as a salesman, today is the owner of property worth crores
- जय भानुशाली एक भारतीय अभिनेता एवं टीवी एंकर है। छोटे पर्दे पर अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले जय भानुशाली को कौन नहीं जानता है।
- जय अपनी मुस्कान से सबको अपना दीवाना बना लेते हैं। जय एक्टिंग के अलावा अपनी होस्टिंग से सभी को अपना दीवाना भी बनाते हैं।
- जय ने बिग बॉस 15 में भी भाग लिया था। सलमान के शो में जय को काफी ज्यादा पसंद किया गया लेकिन वे टाइटल नहीं जीत पाए।
- जय भानुशाली अपने गुड लुक्स से तो लोगों का दिल जीतते ही हैं साथ ही उनकी कॉमिक टाइमिंग भी प्रशंसकों को खूब पसंद आती है।
- बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जय अभिनय करने से पहले सेल्समैन थे। अपने लगन और मेहनत के दम में जय आज टीवी जगत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार में से एक है।
- उन्होंने वर्ष 2006 में टीवी के पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी के’ से डेब्यू किया था। इसमें वह सपोर्टिंग रोल में थे। जय ने कई लोकप्रिय रियलिटी शो में काम भी किया है।
- जय भानुशाली ने टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस माही विज से साल 2011 में शादी रचाई। दोनों ने लंबे टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
- जय ने ‘झलक दिखजा जा’,’कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट’, ‘मुझे इस जंगल से बचाओ’, ‘नच बलिए 5’, ‘फियर फैक्टर’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके है।

Facebook









