‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ की इस फेम ने समंदर किनारे कराया रॉयल फोटोशूट, तस्वीरें देख उड़ रहे फैन्स के होश
Kanika Mann Photoshoot: 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' की इस फेम ने समंदर किनारे कराया रॉयल फोटोशूट, तस्वीरें देख उड़ रहे फैन्स के होश
- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कनिका मान ने हाल ही में बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है।
- हर दिन सोशल मीडिया पैट अपनी खूबसूरत फोटोज पोस्ट करते हुए ये टीवी एक्ट्रेस इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचाती हुईं नजर आती हैं।
- हाल ही में उन्होंने वाइन कलर की गॉउन पहन कर अपनी कुछ बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
- लॉन्ग फेदर गॉउन और बोल्ड मेकअप में कनिका कहर ढा रही है।
- इस ड्रेस में समुद्र के किनारे एक से बढ़कर एक आग लगाने वाले पोज दिए है, जिसे देखकर हर कोई घायल हो रहा है।
- इंटरनेट पर कनिका की फोटोज को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं, इन फोटोज के नीचे लोग फायर इमोजी के साथ कमेंट कर रहे हैं।
- खतरों के खिलाडी 12 में कनिका काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इस सफर में उन्होंने कुछ दोस्त भी बना लिए हैं।

Facebook









