जानिए अब किस हाल में है ऐश्वर्या की कार्बन कॉपी स्नेहा उल्लाल, एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर
जानिए अब किस हाल में है ऐश्वर्या की कार्बन कॉपी स्नेहा उल्लाल : Know in what condition is Aishwarya's carbon copy Sneha Ullal, one mistake ruined her career
- बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल 35 साल की हो गई है। एक्ट्रेस का जन्म आज ही के दिन साल 1987 में हुआ था।
- स्नेहा उल्लाल ने साल 2005 में सलमान खान की फिल्म ‘लकी नो टाइन फॉर लव’ से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की ।
- स्नेहा उल्लाल ने ढेर सारी हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
- हिंदी फिल्म में मिल रही लगातार असफलता के बाद स्नेहा उल्लाल ने साउथ की ओर रुख किया।
- साउथ में स्नेहा उल्लाल को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई लेकिन उन्हें हिंदी से ज्यादा दक्षिण की फिल्मो में फेम मिला।
- आज के डेट में स्नेहा उल्लाल पूरी तरह से साउथ की फिल्मों में देखा जाता है। एक्ट्रेस साउथ की लो और मिनिमम बजट फिल्मों में दिखाई देती है।
- साउथ में एक्ट्रेस ने कॉमेडी किंग अल्लारी नरेश, नंदमुरी बालाकृष्णा और उपेन जैसे बड़े अभिनेता के साथ काम किया है।

Facebook









