जानें कौन है सायशा सहगल, जिनकी तस्वीरों ने इंटरनेट में मचा दी सनसनी
जानें कौन है सायशा सहगल, जिनकी तस्वीरों ने इंटरनेट में मचा दी सनसनी : Know who is Saisha Sehgal, whose pictures created a sensation in the internet
- एक्ट्रेस सायशा सैगल अनुभवी एक्ट्रेस सायरा बानो और दिलीप कुमार की पोती है। इंस्टाग्राम पर उनकी एक मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है। सायशा एक्टर और फिल्ममेकर सुमित सहगल और एक्ट्रेस शाहीन की बेटी है। उन्होंने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म ‘अखिल’ से की थी।
- वह पूर्व प्रोड्यूसर सुमीत सहगल और अभिनेता शाहीन बानो की बेटी हैं। वर्ष 2015 से फिल्मों में सक्रिय सायशा सहगल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। वह आये दिन Instagram पर अपनी खूबसूरत और आकर्षक तस्वीरें पोस्ट करती है। जिन्हें उनके फैंस और अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स काफी पसंद करते है।
- साल 2019 में सायशा ने साउथ फिल्म अभिनेता आर्या के साथ विवाह किया था। हैरानी की बात यह है सायशा अपने पति से उम्र में 17 साल छोटी है। 11 दिसंबर 1980 को जन्मे एक्टर आर्या की उम्र 39 वर्ष और सायशा की उम्र अभी 22 साल है। दोनों ने लव मैरिज की है
- दोनों ने लव मैरिज की है, उनकी जोड़ी को फिल्म इंडस्ट्री में काफी पसंद भी किया जाने लगा है। दोनों की जोड़ी को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि ‘प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता, इसमें हर बात जायज है।
- दो- तीन फिल्में सायशा और उनके पति आर्या को-स्टार भी रह चुके हैं।दोनों ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म Kaappaan में एक साथ काम किया था। अभिनेता आर्या न सिर्फ एक अच्छे कलाकार है बल्कि बेहतर बिजनेसमैन भी है। एक्टिंग के अलावा वह चेन्नई के आलीशान होटल ‘शी सेल’ के मालिक भी है।
- सहगल को मुख्य रूप से साउथ की फिल्मों में काम के लिए जानी जाती है। उन्होंने 2015 में तेलुगु एक्शन-फंतासी अखिल के साथ अपनी शुरुआत की थी।उन्होंने जिन अन्य लोकप्रिय तमिल फिल्मों पर काम किया है उनमें वनमगन, जंगा और गजनीकांत शामिल हैं।
- दो- तीन फिल्में सायशा और उनके पति आर्या को-स्टार भी रह चुके हैं। अभिनेता आर्या न सिर्फ एक अच्छे कलाकार है बल्कि बेहतर बिजनेसमैन भी है। एक्टिंग के अलावा वह चेन्नई के आलीशान होटल ‘शी सेल’ के मालिक भी है।

Facebook



