Lakme Fashion Week: रैम्प पर एक्ट्रेस ने बिखेरा हुस्न का जलवा, शर्मोहया का पर्दा ओढ़ दिए जबरदस्त पोज
Lakme Fashion Week: रैम्प पर एक्ट्रेस ने बिखेरा हुस्न का जलवा, शर्मोहया का पर्दा ओढ़ दिए जबरदस्त पोज Rhea Chakraborty stuns on the ramp
- साल 2020 में कथित बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद विवादों में आई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में फिर से अपनी पहले वाली धाक जमा ली है।
- वह फैशन गेम से फैंस के होश उड़ाती नजर आती हैं।
- इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई में आयोजित लैक्मे फैशन वीक में स्पॉट किया गया, जहां वह अपने लुक से रैंप पर आग लगाती नजर आईं।
- सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रिया चक्रवर्ती मल्टीकलर फ्लोरल ड्रेस पहन रैंप पर उतरीं।
- इवेंट से रिया की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

Facebook







