मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का आज अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के नेता भी शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा उनके गीता कॉलोनी स्थित निवास अब्दालपुरा से शुरू हुई।
अंतिम यात्रा के दौरान मोहन यादव पिता को निहारते रहे। इस दौरान उनकी आंखें भी नम नजर आईं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उज्जैन पहुंचकर सीएम यादव के पिता पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और यादव परिवार को हिम्मत दी।
स्वर्गीय पूनमचंद यादव को आखिरी नमन करने और उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ शामिल हुई।
यादव समाज से जुड़े लोग बताते हैं कि, पूनमचंद यादव ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया। उन्होंने बेटे नंदू यादव, नारायण यादव, मोहन यादव और बेटी कलावती, शांति देवी को अच्छी शिक्षा दिलाई।
केंद्रीय मंत्री शिवराज के अलावा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई अन्य नेता भी अंतिम यात्रा में पहुंचे हैं।
प्रदेश सरकार के सभी मंत्री आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं। इसके अलावा, केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और अफसर भी उज्जैन पहुंचे हैं।
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर सहित कई वीवीआईपी शामिल हुए।