94425f57-a95a-4c78-9d62-0d7ca35e8f81
दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला का आयोजन हो चुका है। इसमें भारतीय सितारों बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से लेकर कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ समेत कई भारतीय सितारों ने अपना जलवा दिखाया। (Photo Credit : @diljitdosanjh/ManishMalhotra)
anita
kiara
priyanka
manish
natasha
Shahrukh Khan
Sabyasachi
मेट गाला में इतिहास रचने वाले गायक दिलजीत दोसांझ ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा तैयार किया गया कस्टम व्हाइट लुक पहना था। उनके आउटफिट में महाराजा भूपिंदर सिंह से प्रेरित पंखों वाली पगड़ी और कई हीरे के हार थे। उन्होंने अपने पहनावे के हिस्से के रूप में एक शेर के सिर वाली तलवार (किरपान) भी पहनी थी। (Photo Credit: Instagram/@diljitdosanjh)
Met Gala 2025/ Image Credit: sabyasachiofficial/kiaraaliaadvani