कार्तिक आर्यन को ऐसे मिली थी पहली फिल्म, किसिंग सीन देखकर रो पड़ी थीं एक्टर की मम्मी…
कार्तिक आर्यन को ऐसे मिली थी पहली फिल्म : This is how Karthik Aryan got his first film, the actor's mother cried after seeing the kissing
Mother slapped Kartik Aaryan a
- आज कार्तिक 32 साल के हो गए हैं। ये कभी मिड और लो बजट फिल्मों के हीरो थे लेकिन फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ अब ए लिस्टर एक्टर बन गए।
- फिल्म-दर-फिल्म कार्तिक बड़े स्टार बन रहे हैं। लेकिन, इनकी शुरुआत ऐसी नहीं थी। पेरेंट्स चाहते थे कि कार्तिक इंजीनियर बनें। इंजीनियरिंग में दाखिला भी लिया।
- इसी बीच हीरो बनने का फितूर चढ़ा और वो इंजीनियरिंग की क्लासेस बंक करके फिल्मों ऑडिशन देने जाते थे। काफी समय तक स्ट्रगल किया, फिर फिल्म भी मिल गई प्यार का पंचनामा।
- पहली फिल्म हिट थी लेकिन खुद कार्तिक को इससे इतने पैसे भी नहीं मिले कि नई कार ले सके। सो, एक थर्ड हैंड कार खरीदी। एक लो बजट फिल्म और थर्ड हैंड कार से शुरू हुआ।
- कार्तिक का फिल्मी सफर आज एक फिल्म की 35-40 करोड़ फीस तक पहुंच गया है। अब कार्तिक 4.5 करोड़ की लिंबोर्निगी में घूमते हैं।
- कार्तिक ने बताया था की उनकी मम्मी को ऑनस्क्रीन किस करने से परेशानी है और इसीलिए वो भी फिल्म में ऐसे सीन से बचते हैं। खुद कार्तिक भी किसिंग सीन को लेकर बहुत सहज नहीं थे। एक्टर ने बताया किसिंग सीन देखकर मेरी मां रो पड़ी थी और नानी तो नाराज हो गई।
- कार्तिक अब एक फिल्म के लिए करीब 35 से 40 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वो हर महीने लगभग 50 लाख रुपए तक कमा लेते हैं।

Facebook



