सामने आई रोहित शर्मा के साले कुणाल सजदेह की शादी की तस्वीर, दूल्हे के जोड़े में लग रहे डैसिंग…
सामने आई रोहित शर्मा के साले कुणाल सजदेह की शादी की तस्वीर : Picture of Rohit Sharma's brother-in-law Kunal Sajdeh's wedding surfaced
- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते है।
- बीते दिनों रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें वो अपने साले की शादी में ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे थे।
- रोहित शर्मा के साले कुणाल सजदेह ने बीते दिनों अनीषा शाह से शादी रचाई। इस मौके पर भारतीय कप्तान स्टाइलिश लुक में नजर आए।
- कुणाल सजदेह ने अपनी पत्नी अनीषा शाह के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों की जोड़ी किसी हीरो हीरोईन से कम नहीं लग रही है।
- कुणाल ने अपनी पत्नी के अलावा अपने माता पिता के साथ बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है। फोटो में रोहित शर्मा के ससुर अपने बेटे के सर पर हाथ फेर रहे है।
- कुणाल ने शादी अपनी भांजी समायरा के साथ बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है। समायरा इस तस्वीर बेहद क्यूट लग रही है।

Facebook








