विलेन के रोल में सबसे ज्यादा पसंद किए गए राहुल देव, बर्थडे पर जानिए उनके जीवन से जुड़े रोचक किस्से
विलेन के रोल में सबसे ज्यादा पसंद किए गए राहुल देव, बर्थडे पर जानिए उनके जीवन से जुड़े रोचक : Rahul Dev, who was most liked in the role of Villain, know interesting stories related to his life on his birthday
- इस बात में कोई दो राय नहीं की राहुल देव को हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्मों में अच्छ रोल ऑफर हुए। इन्हीं रोल की बदौलत उन्हें एक टाइम में बतौर सबसे ज्यादा प्यार मिला।
- राहुल देव की छवि पर्दे पर भले ही विलेने के रुप में हो लेकिन उनकी पर्सनालिटी हमेशा डैसिंग हीरो जैसी रही है। 2000 के दशक में उनके जैसा हैंडसम विलेन बहुत कम ही थे।
- राहुल देव ने वैसै तो ढेर सारी फिल्मों में अलग अलग प्रकार के किरदार निभाए है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा नागार्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘मेरी जंग वन मैन आर्मी’ के लिए जाना जाता है। नागार्जुन और राहुल की जुगलबंदी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
- राहुल देव अपनी अदायगी के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा रहते हैं. उनकी डैशिंग बॉडी के आगे तो छोटे एक्टर्स तक मात खाते हैं। 54 की उम्र में एक्टर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं।
- अगर राहुल देव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें फिल्म ‘तोरबाज’ में देखा गया था। इसमें एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) उनके साथ दिखाई दिए थे।
- 27 सितंबर 1968 को दिल्ली में जन्में राहुल देव के पिता हरि देव दिल्ली के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं, हालांकि अब अभिनेता के पिता इस दुनिया में नहीं है। राहुल देव की पूरी पढ़ाई दिल्ली से ही हुई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी।
- अभिनेता राहुल देव ने खलनायक के किरदार में हिंदी सिनेमा में तो धाक जमा ही चुके है। इसके अलावा वह तमिल तेलुगु, मलयालम, पंजाबी, बंगाली और मराठी फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं। इसके अलावा राहुल देव की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रह चुके हैं।

Facebook



