बेहद फिल्मी है राकेश रोशन की रियल स्टोरी, इस वजह से नहीं रखते सिर पर कभी बाल…
बेहद फिल्मी है राकेश रोशन की रियल स्टोरी, इस वजह से नहीं रखते सिर पर कभी बाल : rakesh roshan is a first indian superhero director, because of this, never keep hair on the head
- राकेश रोशन आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे है। राकेश बॉलीवुड के उन सितारों में से एक है। जिन्हें बतौरा एक्टर और डायरेक्टर खूब सफलता मिली।
- राकेश रोशन हिंदी सिनेमा के सफल निर्देशक रहे। खुदगर्ज फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने के बाद राकेश नहीं कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
- राकेश रोशन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता साल 1970 में की। शुरुआत में उन्होंने पराया धन, त्रिमूर्ति, आंखो आंखो में, नफरत और मदहोश जैसी फिल्मों में छोटे मोटे किरदार निभाए।
- राकेश रोशन एक्टर से ज्यादा डायरेक्टर के रुप में जाने जाते हैं। उन्होंने खुदगर्ज, खून भरी मांग, काला बाजार, किशन कन्हैया, करण अर्जुन, कोयला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।
- करण अर्जुन, कोयला, कहो ना प्यार है, कोई मिल गया , कृश वन और कृश 3 उनके करियर की सबसे सफल फिल्म मानी जाती है।
- रोशन ने ही हमे इंडिया को कृश के रुप में पहला सुपरहीरो दिया। जिसका मुकाबला आज तक कोई स्टार नहीं कर पाया।
- ‘खुदगर्ज़’ तो उस दौर में सुपरहिट हो गई लेकिन राकेश रोशन भगवान से किया अपना वादा भूल गए है।
- बाद में उनकी वाइफ ने जब उन्हें इसके लिए टोका तो वे तत्काल तिरूपति रवाना हो गए, इसके बाद जब उन्होंने अपने बाल दान किए तो ये कसम भी खा ली कि अब कभी वे सिर पर बाल नहीं रखेगे।
>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Facebook



