संध्या के सूरज राठी कभी रह चुके हैं मिस्टर पंजाब, जानें अनस राशिद की 8 अनकही बातें
Sandhya's Suraj Rathi has once lived Mr Punjab, know 8 untold things
- दिया बाती धारावाहिक से लोगो के दिलों में राज करने वाले सूरज राठी का असली नाम अनस राशिद है।
- अनस ने दिया बाती सीरियल में काम करने से पहले कहीं तो होगा, धरती के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान जैसे धारावाहिक में काम कर चुके है।
- अनस एक मुस्लिम फैमली से आते हैं, जिसके कारण उनके पास उर्दू, फारसी के साथ अरेबिक भाषा में भरपूर पकड़ है।
- ये भी खास बात रही है कि धारावाहिक में काम करने से पहले मिस्टर पंजाब के विजेता रह चुके हैं।
- अनस राशिद को दिया बाती हम सीरियल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।
- अनस को हिंदी टेलिविजन के उन सितारों में गिना जाता है जिनके पास अच्छी अदाकारी के साथ बेहतरीन वार्तालाप की समझ भी है।
- अनस के मैरिड लाइफ की बात करें तो इनकी शादी हीना इकबाल के साथ हुई जो कि चंडीगढ़ के बिजनेस वुमेन है।
- राशिद को दिया बाती हम सीरियल के लिए आज भी याद किया जाता है। जहां सूरज राठी के किरदार में जान डाल दी थी।

Facebook










