बेटी के लिए नहीं आ रहा नाम समझ, तो यहां देखें baby girl names, टेंशन हो जाएगी दूर
baby girl name: बेटी के लिए नहीं आ रहा नाम समझ, तो यहां देखें baby girl names, टेंशन हो जाएगी दूर, जानें नए नाम और उनके मतलब
- हुयाना : आप अपनी बेटी को हुयाना नाम दे सकते हैं। हुयाना नाम का मतलब बारिश होता है। अगर आपको बारिश बहुत पसंद है तो अपनी बेबी गर्ल के लिए आप इस नाम को चुन सकते हैं।
- रेवा : ट्रेडिशनल नामों की लिस्ट में और कई मॉडर्न नामों की डिमांड होने पर भी रेवा नाम को चुना जाता है। बारिश या बारिश के पानी की बूंदों को रेवा कहते हैं।
- वर्षा : यह इंडियन नाम लड़कियों के लिए लोगों को बहुत पसंद आता है। आप जानते ही होंगे कि वर्षा नाम का मतलब बारिश होता है।
- अर्पिना : बेबी गर्ल का यह नाम थोड़ा यूनिक है। अर्पिना नाम का मतलब होता है सूर्य का निकलना है जो पॉजिटिविटी और उम्मीद को दर्शाता है।
- ब्रिसा : अगर आप अपनी बेबी गर्ल के लिए कोई मॉडर्न नाम देख रहे हैं तो ब्रिसा नाम को चुन सकते हैं। ब्रिसा नाम का अर्थ होता है हवा, वायु और पवन। आपकी नन्ही परी के लिए मौसम से जुड़ा यह नाम भी अच्छा रहेगा।
- ईरा: अगर आपकी बेटी का नाम ‘ई’ अक्षर से निकला है तो आप उसे ईरा नाम दे सकते हैं। ईरा नाम का मतलब होता है बर्फ। अपनी बेटी को आप ईरा नाम दे सकते हैं।
- हेलिया: इस मॉर्डन और इंग्लिश नाम का संबंध सूर्य से है। यदि आप चाहते हैं कि आपकी बेटी की जिंदगी भी सूर्य की तरह चमकती रहे और उज्जवल बने तो आप उसे हेलिया नाम दे सकते हैं। हेलिया नाम का अर्थ होता है सूर्य।
- सुनिवा: यदि आपकी बेटी का नाम ‘स’ अक्षर से निकला है तो आप उसके लिए सुनिवा नाम को चुन सकते हैं। सुनिवा नाम का मतलब होता है सूर्य का उपहार। आपकी बेटी भी आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं होगी।
- हेलेन: बॉलीवुड की मशहूर डांसर हेलेन का नाम तो आपने सुना ही होगा। हेलेन नाम का मतलब होता है चमकती हुई रोशनी की किरण।
- इट्जेल: आपको भी यह नाम जरूर पसंद आएगा क्योंकि इस पर मॉडर्न टच है। इट्जेल नाम का मतलब होता है इंद्रधनुषी स्त्री। इस नाम का सीधा संबंध इंद्रधनुष से है। यह नाम रखने से आपकी बेटी की जिंदगी में इंद्रधनुष के सात रंगों से भर जाएगी।

Facebook












