Sehore Borewell Rescue pictures: 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम, कुछ इस तरह हुआ हादसा, देखें तस्वीरें…
Sehore Borewell Accident pictures 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम, कुछ इस तरह हुआ हादसा, देखें तस्वीरें...
- सीहोर जिले के मुंगावली गांव में मंगलवार की दोपहर खेत में खेलते समय बच्चा बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में बच्चे के बोरवेल में गिरने का घटनाक्रम सामने आया है, जहां अब बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
- मंगलवार की दोपहर खेत में खेलते समय बच्चा बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
- बोरवेल में गिरी बच्ची की पहचान दृष्टि कुशवाह के रूप में हुई है। यह घटनाक्रम मंडी थाना क्षेत्र के मुंगावली गांव में दोपहर करीब 2 बजे घटित हुआ था। NDRF की टीम लगातार जमीन की खुदाई कर रही है, जहां NDRF की टीम को 30 फीट गहराई तक पहुंचना है।
- जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि, लड़की को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। साथ ही लड़की की हर हलचल पर नजर रखी जा रही है। 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टि अब लगभग 100 फीट तक पहुंच गई है, यही कारण है कि रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल हो रहा है।
- प्रदेश भर में सृष्टि के सकुशल बाहर आ जाने को लेकर पूजा पाठ का सिलसिला भी शुरू हो चला है, जहां सृष्टि के परिजन और ग्रामीण लगातार सृष्टि के सकुशल बोरवेल से बाहर आने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Facebook








