फरहान अख्तर की मां के सामने बॉलीवुड की सारी अभिनेत्री फेल ,दमदार अभिनय के चलते जीते 5 नेशनल अवॉर्ड
फरहान अख्तर की मां के सामने बॉलीवुड की सारी अभिनेत्री फेल ,दमदार अभिनय : shabana-azmi-won-5-national-awards, know Shabana Azmi love affair and total
- शबाना आजमी (Shabana Azmi) भले ही आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन उम्र का असर अभी दिखता नहीं हैं. बेहद एक्टिव एक्ट्रेस की जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है, उनमें और निखार आता जा रहा है.
- सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने वाली शबाना 18 सितंबर 1950 में हैदराबाद में पैदा हुईं. मशहूर शायर कैफी आजमी (Kaifi Azmi) और शौकत कैफी की बेटी ने पहली ही फिल्म ‘अंकुर’ में ऐसा शानदार काम किया कि सफलता के झंडे गाड़ दिए.
- कम लोग जानते होंगे कि शबाना को फिल्मी दुनिया में आने की प्रेरणा जया बच्चन से मिली थी. अपनी बेटी से बेहद प्यार करने वाले कैफी साहब शबाना के एक फैसले को सुनते ही नाराज हो गए थे. चलिए बताते हैं किस्सा.
- शबाना आजमी को आज भी डेब्यू फिल्म ‘अंकुर’ के लिए याद किया जाता है, लेकिन श्याम बेनेगल की वह पहली पसंद नहीं थीं. 1974 में आई यथार्थवादी फिल्म ‘अंकुर’ को करने से उस समय की सभी लीड एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया था.
- जब कोई नहीं मिला तो नई नवेली एक्ट्रेस शबाना को लेकर श्याम ने फिल्म बनाई और सफल रही. पहली ही फिल्म से शबाना को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
- शबाना आजमी जैसी बेटी की कामयाबी से उनके पिता कैफी आजमी का फख्र से भर उठते थे. लेकिन जब कैफी साहब को पता चला कि उनके शागिर्द जावेद अख्तर से शबाना शादी करना चाहती हैं तो आग बबूला हो गए और सख्ती से इस शादी के लिए मना कर दि
- लेकिन शबाना ने सिर्फ पर्दे पर ही नहीं निजी जिंदगी में भी बगावती तेवर अपना लिए. उन्हें पांच बार नेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Facebook



