44 साल के हुए शरमन जोशी, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
44 साल के हुए शरमन जोशी, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें : Sharman Joshi turns 44, know some special things related to him...
- आज बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी अपना 44वां जन्मदिन मना रहे है। शरमन जोशी हिंदी फिल्मों के उन चंद अभिनेताओं में से एक है। जिनके आलोचक आपको कम ही मिलेंगे। बेहतरीन एक्टिंग स्कील, लाजवाब कॉमिक टाइमिंग होने के बावजूग शरमन जोशी को काम नहीं मिल रहा है।
- शरमन जोशी में प्रतिभा तो बहुत कूट कूटकर भरी है लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता। 44 वर्षीय अभिनेता ने अपने आपको हर मोड़ पर साबित किया। पर हमेशा इनके अधिकारों का हनन होता रहा है।
- शरमन जोशी ने साल 2001 कि फिल्म स्टाइल से अपना डेब्यू किया। स्टाइल कि गिनती आज भी उनके बेस्ट फिल्मों के तौर पर होती है। एक्टर ने अपनी पहली फिल्म से साबित कर दिया कि वो बेहतरीन अभिनेता है। स्टाइल फिल्म के गाने, शरमन जोशी और साहिल खान की कॉमिक टाइमिंग काफी बेहतरीन थी।
- दोनों एक्टर इस फिल्म से धमाकेदार डेब्यू किया। स्टाइल के बाद शरमन जोशी, एक्सक्यूज मी, धमाल, गोलमाल, ढोल, रंग दे बसंती, जैसी गिनी चुनी फिल्मों में काम किया। ये बात गौर करने वाली है। अच्छे अभिनेता होने के बावजूद उन्हें बड़ी फिल्में कभी नहीं मिली।
- महज 21 साल की उम्र में ही उन्होंने मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी रचा ली। दरअसल, शरमन और प्रेरणा एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे और एक्टर उन्हें देखते ही अपना दिल हार बैठे थे। फिर क्या था, प्यार को मुकाम मिला और साल 2000 में ब्याह रचाकर इस जोड़े ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।
- शरमन ने बताया था कि ‘ईगो क्लैश के चलते शायद बात नहीं बन सकी और मुझे इस सीरीज से निकाल दिया गया। मैंने मूवी के प्रोड्यूसर्स से रिक्वेस्ट करते हुए कहा था कि मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना है पर शायद मैं लेट हो चुका था।
- शरमन जोशी और प्रेरणा चोपड़ा की शादी को 23 वर्ष का लंबा समय हो गया है। इस जोड़े के तीन बच्चे ख्याना जोशी, विहान और वरयान जोशी हैं। जहां शरमन इंडस्ट्री में टिके हुए हैं तो वहीं उनकी पत्नी प्रेरणा मनोरंजन जगत की चकाचौंध से दूर ही रहती हैं। प्रेरणा चोपड़ा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं।

Facebook









