इस एक्ट्रेस ने Ragini MMS 2 में पार की थी बोल्डनेस की सारी हदें, इंटीमेट सीन ने मचाया था बवाल, देखें वायरल तस्वीरें
इस एक्ट्रेस ने Ragini MMS 2 में पार की थी बोल्डनेस की सारी हदें, इंटीमेट सीन ने मचाया था बवाल, तस्वीरें Thea D'souza crossed all limits
- थिया डिसूजा ऑल्ट बालाजी की कई बोल्ड सीरीज में नजर आ चुकी हैं। पर्दे पर ही नहीं थिया रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर उनकी फोटो देखकर लगाया जा सकता है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया से लेकर फिल्मों और सीरीज में अपने हॉट अंदाज को लेकर फेमस हैं।
- ऑल्ट बालाजी ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसपर बोल्ड और अडल्ट कंटेंट वाली वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं। ऑल्ट बालाजी की कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी पहचान बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर बनाई है। उन्हीं में से एक हैं थिया डिसूजा।
- थिया डिसूजा एकता कपूर की वेब सीरीज का हिस्सा बनने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं। वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
- XXX वेब सीरीज ऑल्ट बालाजी की सबसे बोल्ड वेब सीरीज में से एक मानी जाती है। बोल्ड सीन के साथ ही इसमें बोल्ड डायलॉग भी हैं। इस सीरीज का पहला और दूसरा पार्ट बेहद ही फेमस हुआ था।
- XXX वेब सीरीज में थिया के एक सीन पर इतना बवाल मचा था कि बाद में उस सीन को हटाना पड़ा। इस सीरीज के एक लव मेकिंग सीन को लेकर काफी विवाद हो गया था।
- 18 अगस्त 1994 को जन्मीं थिया डिसूजा मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। थिया ने ग्रैजुएशन के बाद ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। इसके बाद वो XXX 2 और Ragini MMS 2 दोनों में ही अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बोल्ड सीन्स के लिए चर्चा में रहीं।

Facebook








