IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: बस्तर संभाग की इन 7 बेटियों को मिलेगा सम्मान, जिन्होंने रोशन किया माता-पिता का नाम
रायपुर। अपने सामाजिक सरोकारो को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। इस वर्ष प्रदेश के 28 जिलों से 30 बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं प्रदेश के पांचों संभाग से 5 बेटों ने टॉप किया है। आईबीसी-24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप बस्तर संभाग की इन 7 बेटियों को दी जाएगी।
- लीशा लोहिया, जिला टॉपर, सुकमा, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 474, आईएमएसटी अंग्रेजी माध्यम हा. से. स्कूल, सुकमा।
- नागेश्वरी नाग, जिला टॉपर, कांकेर, बायो ग्रुप, अंक- 471, शा. हा. से. स्कूल, पोंडगांव।
- साक्षी गुप्ता, जिला टॉपर, बीजापुर, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 469, शा. आत्मानंद हा. से. बीजापुर।
- प्रिया निषाद, जिला टॉपर, जगदलपुर, बायो ग्रुप, अंक- 462, सरस्वती शिशु मंदिर, कंगोली, बस्तर।
- तेजेश्वरी कश्यप, जिला टॉपर, दंतेवाड़ा, बायो ग्रुप, अंक- 452, शा. कन्या हा. से. स्कूल, गीदम।
- मंगलवती पांडे, जिला टॉपर, कोंडागांव, बायो ग्रुप, अंक- 434, शा. हा. से. स्कूल परोंड
- तिनीशा साहू, जिला टॉपर, नारायणपुर, बायो ग्रुप, अंक- 432, शा. आत्मानंद हा. से. स्कूल, सिंगोड़ीतराई।

Facebook









