ये टेलीकॉम कंपनी फ्री में घर पहुंचाएगी वीआईपी नंबर, जानें क्या है पूरी प्रोसेस
Free VIP phone number: ये टेलीकॉम कंपनी फ्री में घर पहुंचाएगी वीआईपी नंबर, जानें क्या है पूरी प्रोसेस, देखे ये 10 आसान स्टेप
- नए फीचर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको VI की वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां NEW कनेक्शन सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आप VIP नंबर चुन सकेंगे।
- आप सीधे https://www.myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online लिंक पर भी जा सकते है।
- इसके बाद स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी देनी होगी और प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन में से किसी एक को चुनना होगा।
- इसके बाद आप जो VI फैंसी नंबर चाहते है उसे सर्च कर सकते है या फिर VIद्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों में से एक को चुनें।
- आप मुफ्त या प्रीमियम नंबरों के बीच में से भी चुनाव कर सकते है या आपको अन्य प्रीमियम नंबरों के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
- अन्य डिटेल्स भरने के बाद अपना अभी जहां आप रहते है वह का पता भी भरना होगा ।
- पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें।
- इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें करके अपनी प्रक्रिया की पुष्टि करें।
- इसके बाद VIP नंबर सीधे आपके दरवाजे पर पहुंचा दिया जाएगा।

Facebook












