Skin Care in Diwali : दिवाली पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो जरूर आजमाएं ये नेचुरल टिप्स
skin care in diwali : अगर आप भी फेस्टिव सीजन में नेचुरल ग्लो चाहते हैं, तो आप पार्लर में मेकअप या फिर फेशियल की बजाय कुछ घरेलू नुस्खों को भी फॉलो कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी बल्कि आपकी स्किन की सारी प्रॉब्लम्स भी ठीक हो जाएंगी।
- दिवाली के त्यौहार में हर कोई स्पेशल दिखना चाहता है। स्पेशल दिखने के लिए सब क्या कुछ नहीं करते हैं कोई पार्लर में मेकअप या फिर फेशियल करवाते हैं लेकिन इनसे स्किन को नुकसान भी होता हैं।
- Natural Cleansers: कभी-कभी ऐसा होता हैं कि हम चेहरे पर ग्लो लाने के चक्कर में इतने ज्यादा केमिकल्स वाले क्लींंजर का इस्तेमाल करते हैं कि हम अपने स्किन की चमक और ग्लो भी खोने लगते हैं। ऐसे में आप अपनी स्किन की चमक व ग्लो को बरकरार रखने के लिए आप बेसन, मुल्तानी मिट्टी से चेहरा को भी निखार सकते हैं।
- Scrubbing: चेहरे से डेड स्किन को रिमूव करना भी बेहद जरूरी है। स्किन से डेड स्किन को रिमूव करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता हैं। डेड स्किन को हटाने के लिए सप्ताह में एक बार माइल्ड स्क्रबिंग जरूर करें। इससे स्किन क्लीन व ग्लो नजर आएगी।
- sunbath: स्किन को हेल्दी बनाने के लिए विटामिन डी बहुत ही जरूरी है। विटामिन डी के लिए सूरज की रोशनी बेहद जरुरी है इसलिए आपको रोजाना सुबह 15-20 मिनट धूप में जरूर बैठना चाहिए लेकिन ध्यान रहें कि इस दौरान स्किन पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
- Hydration: स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद ही जरुरी हैं। जब तक स्किन हाइड्रेट नहीं रहेगी, तब तक आपकी स्किन डल ही नजर आएगी। स्किन को हाइड्रेट रखने लिए खूब पानी पिएं और चेहरे पर अच्छा मॉश्चराइजर जरूर लगाएं।
- Remove Face Makeup: अक्सर हम कभी-कभी इतने थक जाते हैं कि हम मेकअप को बिना रिमूव किए ही सो जाते हैं, लेकिन ऐसा करना चेहरे के लिए बिलकुल अच्छा नहीं हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि जब भी रात के समय आप सोएं, तो चेहरे पर से मेकअप रिमूव करके सोएं। रात के समय स्किन नेचुरली रिपेयर होती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप मेकअप रिमूव करके सोएं।
- Aloe Vera For Face: चेहरे के लिए एलोवेरा जेल बेहद ही कारगर माना जाता हैं। सर्दी हो या गर्मी दोनों ही मौसम में यह फायदेमंद है। आप एलोवेरा जेल को नाइट सीरम की तरह चेहरे पर लगाकर सोएं। इससे चेहरा ब्राइट व ग्लो करेगा। यह रोजाना करें।

Facebook









