कौन है Srishty Rode? जिसे देख बीवी को भूल गए हैं कपिल शर्मा, ‘बिग बॉस’ ने बदल दी थी एक्ट्रेस की जिंदगी
कौन है Srishty Rode? जिसे देख बीवी को भूल गए हैं कपिल शर्मा, 'बिग बॉस' ने बदल दी : Who is Srishty Rode? Seeing whom Kapil Sharma has forgotten his wife, 'Bigg Boss' had changed the life of the actress
- सृष्टि ने साल 2007 में ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ के टीवी शो ‘कुछ इस तरह’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साल 2008 में हॉरर शो ‘श्शश फिर कोई है’, साल 2009 में ‘बैरी पिया’ और साल 2010 में
- सृष्टि ने ‘बिग बॉस 12’ में हिस्सा लिया था, लेकिन 70वें दिन वह शो से बाहर हो गई थीं। इसके अलावा, सृष्टि ने ‘स्ट्राबेरी वर्गा’, ‘कसम’ और ‘फोन विद सिंह’ जैसे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।
- सृष्टि रोडे ने अचानक मनीष नागदेव से अपनी सगाई को खत्म कर लिया। जिसके बाद दोनों ने खूब चर्चा बटोरी थी। भिनेत्री शो में आने से पहले ही टीवी एक्टर मनीष नागदेव से सगाई कर चुकी थीं।
- एक लंबे ब्रेक के बाद अब सृष्टि ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आ रही हैं। कपिल और सृष्टि के बीच की केमिस्ट्री भी देखने में काफी अच्छी लग रही है।
- सृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। जिनमें वह बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस बिना कोई कपड़े पहने खुले आसमान के नीचे छत पर लेटे हुए दिखाई दे रही है।
- एक्ट्रेस सृष्टि रोडे ने अपनी एक्टिंग से जितना दर्शकों का दिल जीता है, उतनी ही वह अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर चर्चा में रहती है। सृष्टि की दिलकश अदाएं हमेशा ही उनके फैंस को इंप्रेस करती है।

Facebook



