खिलाड़ियों पर बढ़ रहा वर्क लोड! ये क्या बोल गए टीम इंडिया के पूर्व कोच

Ravi Shastri: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मैचों के बढ़ते दबाव की वजह से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है।

खिलाड़ियों पर बढ़ रहा वर्क लोड! ये क्या बोल गए टीम इंडिया के पूर्व कोच

RAVI SHASTRI

Modified Date: November 29, 2022 / 06:38 pm IST
Published Date: July 20, 2022 1:22 pm IST

Ravi Shastri: बेन स्टोक्स के संन्यास के बाद खिलाड़ियों पर बढ़ रहे वर्क लोड को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मैचों के बढ़ते दबाव की वजह से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है।

read more: हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन से उड़ान भरेंगी नई फ्लाइट्स, देखिए कौन-कौन से रूट्स में मिलेगी सुविधा 

रवि शास्त्री ने दिया सुझाव

शास्त्री का मानना है कि टी20 मैचों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट तक ही सीमित रखा जाना चाहिए। रवि शास्त्री ने इसी दबाव को कम करने को लेकर सुझाव दिया है और द्विपक्षीय टी20 सीरीज कम करने की मांग की है।रवि शास्त्री का कहना है कि कैलेंडर ईयर में टी20 सीरीज को इतनी जगह देते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है। तो वहीं पूर्व कोच ने कहा, ”मैं इतनी द्विपक्षीय टी20 सीरीज रखने के पक्ष में नहीं हूं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढावा मिल रहा है। इंडिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान सभी जगह यह हो रहा है। आप वर्ल्ड कप को जगह दें और फिर उस पर पूरा फोकस रखेंगे।

 ⁠

आईसीसी ने 2023 से 2027 के बीच जो शेड्यूल तय किया है उसमें टीमें ज्यादा टी20 मैच खेलेंगीं। आईसीसी ने अपने शेड्यूल में 5 टी20 मैचों की 15 सीरीज को जगह दी है। इनमें से 9 टी20 सीरीज में टीम इंडिया हिस्सा लेने वाली है। टी20 सीरीज के जरिए आईसीसी का इरादा ज्यादा कमाई करने का है।

बता दें कि बेन स्टोक्स ने संन्यास का एलान करते वक्त कहा कि वर्क लोड की वजह से उनके लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना मुश्किल हो रहा है। इसी वर्क लोड की वजह से वो वनडे क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं और उनका सारा ध्यान अब टी20 के साथ टेस्ट क्रिकेट पर रहेगा। बेन स्टोक्स के इस फैसले के बाद वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है। रवि शास्त्री का सुझाव हालांकि इस चिंता को कम करने में सहायक साबित हो सकता है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में