तबादलों का सिलसिला जारी! IPS और राज्य स्तरीय अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, आदेश जारी
IPS officers transferred in Punjab : एक बार फिर पंजाब में आईपीएस और राज्य स्तरीय अधिकारियों के तबादले किए हैं।
Transfer Order of Collector and 74 IAS Officer
IPS officers transferred in Punjab : चंडीगढ़। देश में तबादलों का सिलसिला निरंतर ही जारी है। प्रतिदिन विभिन्न विभागों में अधिकारियों के तबादले किए रहे है। मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, असम में सबसे ज्यादा अफसरों के तबादले हो रहे है। इसी बीच एक बार फिर पंजाब में आईपीएस और राज्य स्तरीय अधिकारियों के तबादले किए हैं।
IPS officers transferred in Punjab : जारी आदेश के तहत सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। तबादलों का आदेश जारी कर दिया गया है। सूची में बड़ी संख्या में अफसरों के नाम शामिल है।
Punjab Government transfers thirteen IPS and state-level officers in the state. pic.twitter.com/OI13Ck6LAv
— ANI (@ANI) February 15, 2023

Facebook



