Big News: यहां के पूर्व सीएम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, अब नहीं भाग पाएंगे विदेश

lookout circular issued against Former Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi: सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट भेज दिया गया है। वहीं, विजिलेंस द्वारा सारी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि अभी तक न पर कोई केस दर्ज नहीं है।

Big News: यहां के पूर्व सीएम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, अब नहीं भाग पाएंगे विदेश
Modified Date: March 10, 2023 / 10:07 pm IST
Published Date: March 10, 2023 10:01 pm IST

lookout circular issued against Former Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi: चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ शुक्रवार को लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, ताकि वह विदेश न भाग सके। सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट भेज दिया गया है। वहीं, विजिलेंस द्वारा सारी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि अभी तक न पर कोई केस दर्ज नहीं है।

दरअसल, विजिलेंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ कुछ समय पहले ही आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच शुरू की है। उनके खिलाफ विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि उन्होंने अपनी निजी समागमों में सरकारी खजाने का इस्तेमाल किया है। वहीं, कुछ दिन पहले विजिलेंस ने खरड़ में उनके एक करीबी प्रॉपर्टी कारोबारी को सरकारी राजस्व को नुकसार पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस दिन से ही माना जा रहा था कि विजिलेंस पूर्व सीएम पर कार्रवाई कर सकती है।

read more: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बिना किसी फेरबदल के 82.06 पर बंद

 ⁠

इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान दिया कि चन्नी समेत अन्य भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे। इसके बाद मोरिंडा में दो दिन पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने क्षेत्र के पंचों, सरपंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों व अन्य कांग्रेसियों की एक मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया से श्री गुरु रविदास जी के नगर कीर्तन में शामिल होने का निमंत्रण आया था।

मगर अब दो दिन पहले दी गई मुख्यमंत्री भगवंत मान की चुनौती को स्वीकार लिया है और अपनी अमेरिका यात्रा को रद्द कर दिया है ताकि भगवंत मान यह न कहें कि पूर्व सीएम चन्नी भाग गए। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कार्रवाई से नहीं डरते हैं। भगवंत मान को जो कार्रवाई करना है, वह जरूर करें।

read more: एर्दोआन ने तुर्किये में संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव के लिए 14 मई की तारीख तय की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com